राजमहल : शहर के मुगलानी चौक स्थित तालाब में डूबने से 12 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार इस्लाम शेख की 12 वर्षीय पुत्री आफरीन खातून मध्य विद्यालय नया बजार में छठी कक्षा की छात्र थी.
विद्यालय से घर लौटने के बाद कुछ सहेलियों के साथ घर के समीप तालाब में स्नान करने गयी थी. देर तक जब आफरीन घर नहीं लौटी तो घर वालों ने खोज बीन शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद तालाब में शव होने की सूचना परिजनों को मिली. इसके बाद परिजनों ने शव को तालाब से निकाला. आफरीन अपने माता-पिता कि एक मात्र संतान थी. मृत आफरीन की माता आसमा बीबी का रो-रो कर बूरा हाल है.