प्रतिनिधि, साहिबगंजवन संरक्षक, दुमका के एमके सिंह ने रविवार को साहिबगंज से राजमहल, उधवा के गंगा तट में सौंदर्यीकरण को लेकर निरीक्षण किया. इस क्रम में गंगा तट पर लगने वाले प्लान टेंशन की जानकारी ली. उनके साथ डीएफओ सुशील सोरेन व अन्य पदाधिकारी भी थे. ये सभी जांच रिपोर्ट दो दिनों के अंदर मुख्यमंत्री को जानकारी देंगे.दूसरे दिन किया छितनी पहाड़ का निरीक्षण मंडरो प्रखंड के छितनी पहाड़ का निरीक्षण लगातार दूसरे दिन रविवार को भूगर्भ शास्त्र के प्रो रंजीत सिंह, अमीन प्रभात, मधु पहाडि़या व गार्ड ने की. श्री सिंह ने कहा कि डुमरी पहाड़, बासको बेड़ा सहित छितनी पहाड़ का निरीक्षण किया है. 19 एकड़ में फॉसिल्स पार्क का निर्माण किया जायेगा. दो दिनों के अंदर वन सरंक्षक व विभाग के सचिव को रिपोर्ट भेज दिया जायेगा. छितनी पहाड़ में पेड़ का पत्ता जैसा फॉसिल्स मिला हैं. ………………फोटो नं 3 एसबीजी 12,13 हैं.कैप्सन: रविवार को निरीक्षण करते वन संरक्षक व अन्य फॉसिल्स
वन संरक्षक ने किया गंगा तट का निरीक्षण
प्रतिनिधि, साहिबगंजवन संरक्षक, दुमका के एमके सिंह ने रविवार को साहिबगंज से राजमहल, उधवा के गंगा तट में सौंदर्यीकरण को लेकर निरीक्षण किया. इस क्रम में गंगा तट पर लगने वाले प्लान टेंशन की जानकारी ली. उनके साथ डीएफओ सुशील सोरेन व अन्य पदाधिकारी भी थे. ये सभी जांच रिपोर्ट दो दिनों के अंदर मुख्यमंत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement