प्रतिनिधि, साहिबगंज भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शाहजहां काजू ने एसपी सुनील भास्कर आवेदन दिया है. इसमें उसने भवानी चौकी के मो कलाम व मो चट्टान से अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी है. शाहजहां ने मुफस्सिल थाना में जान मारने की धमकी देने शिकायत दर्ज करायी है.
उसने एसपी को दिये आवेदन में उल्लेख किया है कि भवानी चौकी के मो कलाम व मो चट्टान रंगदारी की मांग कर रहे हैं. रंगदारी नहीं देने पर उसे व उसके भाइयों की हत्या करने की धमकी दी जा रही है. ये दोनों भवानीचौकी स्थित पत्थर खदान और क्रशर से रंगदारी वसूलते है. साथ ही दोनों को सफेदपोश लोगों का संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने एसपी से दोनों पर कार्रवाई करने की मांग की है.