– गिरा है छात्रावास का छत व टूट गयी दीवार- नहीं हो रही मरम्मत हुई दुर्घटना तो कौन होगा जिम्मेदार- छात्रों ने विभाग के खिलाफ लगाये नारे————————संवाददाता, साहिबगंजआदिवासी कल्याण छात्रावास साहिबगंज के दर्जनों छात्रों ने शनिवार को अपनी 10 सूत्री मांग को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी ललिता मिंज का घेराव किया. मौके पर छात्र नायक जितेंद्र मरांडी ने कहा कि एक साल पहले छात्रावास संख्या दो की छत और बाउंड्री गिर गये हैं. न्यू छात्रावास की बाउंड्री और छात्रावास सं-1 की छत दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है. लेकिन अब तक इसपर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. कई बार इसे ठीक कराने को लेकर विभाग में आवेदन दिया गया. ना तो कर्मचारी ध्यान दे रहे ना ही पदाधिकारी. यदि कोई अनहोनी होती है तो कौन इसका जिम्मेवार होगा. थक हार कर छात्रों ने कल्याण पदाधिकारी का घेराव किया. इस दौरान छात्रों ने जमकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की. लगभग एक घंटे तक छात्रों को समझाने के बाद कोई हल नहीं निकलने पर डीडब्ल्यूओ पदाधिकारी ने आइटीडीए पदाधिकारी शाहिद अख्तर से दूरभाष पर बात कर समस्या के समाधान की बात कही. इसमें छात्र नायक जितेंद्र मरांडी, प्रदीप बास्की, बबलू मुर्मू, धोने हेंब्रम, नेल्सन हेंब्रम, आनंद हेंब्रम, जेम्स बास्की, सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे. इधर ललिता मिंज ने कहा कि छह मई को जिला मुख्यालय में बैठक होगी. वहीं वरीय पदाधिकारी के सामने बैठक कर मामले का निष्पादन किया जायेगा.—————————————-फोटो नं 2 एसबीजी 5,6 हैं.कैप्सन: शनिवार को जिला कल्याण पदाधिकारी का घेराव करते छात्रगण. कार्यालय के बाहर हंगामा करते छात्रगण.
BREAKING NEWS
छात्रों ने कल्याण पदाधिकारी को घेरा
– गिरा है छात्रावास का छत व टूट गयी दीवार- नहीं हो रही मरम्मत हुई दुर्घटना तो कौन होगा जिम्मेदार- छात्रों ने विभाग के खिलाफ लगाये नारे————————संवाददाता, साहिबगंजआदिवासी कल्याण छात्रावास साहिबगंज के दर्जनों छात्रों ने शनिवार को अपनी 10 सूत्री मांग को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी ललिता मिंज का घेराव किया. मौके पर छात्र नायक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement