-डीसी ने दिया जांच के आदेश -डीसी के निर्देश पर मौके पर पहुंचे एसडीओ पेड़ कटाई पर लगायी रोक संवाददाता, साहिबगंज साहिबगंज रेलवे स्टेशन से सटे रिफ्यूजी कॉलोनी से लगे रेलवे मार्शलिंग यार्ड के समीप लगे पीपल व बर के पेड़ की शुक्रवार को रेलवे ठेकेदार कटाई करा रहा था. वृक्ष की कटाई शुरू करा दी गयी थी. इतने में आस-पास के ग्रामीण उक्त स्थान पर जुट गये और वृक्ष कटाई का विरोध किया. ग्रामीण अशोक गुप्ता, अरपन कुमार, अशोक कामत, सुदर्शन राम, अमित पांडे, चंदन कुमार, रतन साह, बबलू कुमार, आलोक गुप्ता सहित दर्जनों ग्रामीणों ने इस बाबत डीसी को पत्र लिख कर पेड़ की कटाई पर रोक लगाने की मांग की. इस पर डीसी ने सदर एसडीओ जितेंद्र देव को जांच का आदेश दिया. एसडीओ ने पहुंच कर मामले की जांच की. वहीं ठेकेदार ने कहा कि रेलवे दोहरीकरण कार्य को लेकर पटरी की दोनों ओर पेड़ काटने का आदेश मिला है. जिसके तहत पेड़ काटा जा रहा है. एसडीओ ने उक्त स्थान पर पहुंच कर पेड़ कटाई पर रोक लगा दी. गौरतलब है कि अभी पूरे देश में पर्यावरण बचाओ मुहिम चल रही है. जिसमें पेड़ काटने के बजाय पेड़ लगाने पर जोर दिया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार साइडिंग के दक्षिणी क्षोर में अनेकों वृक्ष वर्षों से लगे हुए हैं. जो मार्शलिंग यार्ड में होने वाले गिट्टी और चिप्स के लोडिंग अनलोडिंग से वायु प्रदूषण से बचाता है. क्या कहते हैं डीएफओ यदि इस पेड़ काटने के लिए एनओसी नहीं ली गयी है और पेड़ काटा है तो ठेकेदार पर कार्रवाई की जायेगी. सुशील सोरेन, डीएफओ ————————————————————————————- फोटो नं 24 एसबीजी 31 हैं. कैप्सन:शुक्रवार को कटा वृक्ष
BREAKING NEWS
:रेलवे साइड पर पेड़ कटाई का ग्रामीणों ने किया विरोध, डीसी से की शिकायत
-डीसी ने दिया जांच के आदेश -डीसी के निर्देश पर मौके पर पहुंचे एसडीओ पेड़ कटाई पर लगायी रोक संवाददाता, साहिबगंज साहिबगंज रेलवे स्टेशन से सटे रिफ्यूजी कॉलोनी से लगे रेलवे मार्शलिंग यार्ड के समीप लगे पीपल व बर के पेड़ की शुक्रवार को रेलवे ठेकेदार कटाई करा रहा था. वृक्ष की कटाई शुरू करा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement