Advertisement
खदान में डूबा छात्र, मौत
फूलचुआ गांव स्थित बंद पत्थर खदान में हुआ हादसा कोटालपोखर : थाना क्षेत्र के बड़ा सोनाकड गांव स्थित अंसारूल उलूम असलफिया मदरसा के एक छात्र की मौत बंद पत्थर खदान में डूब जाने से हो गई है. मृतक पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़तल्ला गांव के नुरूद्दीन 10 वर्ष पिता नूर इस्लाम उर्फ […]
फूलचुआ गांव स्थित बंद पत्थर खदान में हुआ हादसा
कोटालपोखर : थाना क्षेत्र के बड़ा सोनाकड गांव स्थित अंसारूल उलूम असलफिया मदरसा के एक छात्र की मौत बंद पत्थर खदान में डूब जाने से हो गई है. मृतक पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़तल्ला गांव के नुरूद्दीन 10 वर्ष पिता नूर इस्लाम उर्फ मन्ना है. मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मदरसा से 40 छात्र नहाने के लिये फूलचुआ गांव स्थित बीरा सिंह के बंद पत्थर खदान में गये थे.
नहाने के क्रम में ही नुरूद्दीन को पानी का अंदाजा नहीं हुआ और वह गहरे गड्ढे में फिसल गया. उसके साथ स्नान कर रहे सीनियर छात्रों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग उसे नहीं बचा पाए. छात्रों के साथ मदरसा के एक शिक्षक मोबारक तैमी भी नहाने गये थे. उन्होंने इसकी सूचना मदरसा के हेड मौलाना फजलूर रहमान को दिया.सूचना पाकर हेड मौलाना व दर्जनों की संख्या में ग्रामीण खदान पहुंच कर बच्चे की खोजबीन काफी देर तक की परंतु वह नहीं मिला.
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना पाकर कोटालपोखर थाना पुलिस ने मामले की जानकारी मदरसा कमेटी व ग्रामीणों से ली.खदान से गोताखोरों द्वारा निकाले गये शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु ले जाना चाहा परंतु ग्रामीणों व परिजनों ने शव को पुलिस को शव देने से इनकार किया और पोस्टमार्टम नहीं करने की गुहार लगाई. कोटालपोखर थाना के एएसआइ अजय राम ने घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी और परिजनों द्वारा स्वेच्छा से पोस्टमार्टम नहीं कराये जाने का लिखित आवेदन ले लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement