Advertisement
पट्टा के लिए 27 आदिम जनजाति परिवार चिह्न्ति
तालझारी : अंचलाधिकारी नरेश कुमार मुंडा ने मौजा गवाली पहाड़ पर वनाधिकार अधिनियम के तहत निवास कर रहे 27 आदिम जनजाति सदस्यों को पट्टा देने के लिए चिह्न्ति किया है. सीओ श्री मुंडा ने बताया कि सर्वे को लेकर पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. टीम में सीओ के अलावा अंचल निरीक्षक रविशंकर […]
तालझारी : अंचलाधिकारी नरेश कुमार मुंडा ने मौजा गवाली पहाड़ पर वनाधिकार अधिनियम के तहत निवास कर रहे 27 आदिम जनजाति सदस्यों को पट्टा देने के लिए चिह्न्ति किया है.
सीओ श्री मुंडा ने बताया कि सर्वे को लेकर पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. टीम में सीओ के अलावा अंचल निरीक्षक रविशंकर राम, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी जय शंकर मेहरा, वनपाल भूतनाथ साह व अंचल आमिन चांदू चौधरी हैं. टीम द्वारा किये गये सर्वे में 27 पहाड़िया जाति समुदाय के लोगों को उक्त मौजा में कई पीढ़ी से निवास करते पाया गया है.
चयनित परिवारों को वनाधिकार अधिनियम के तहत वन भूमि बंदोबस्ती पट्टा देने के लिए जिला मुख्यालय को अग्रसर किया गया है. इनमें सुंदरा पहाड़िया, बड़ा मैसा पहाड़िया, लखन पहाड़िया, रामा पहाड़िया, रामा पहाड़िया, चांदे पहाड़िया, भोला पहाड़िया, भद्दू सरा पहाड़िया, मैसा पहाड़िया आदि हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement