18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निचला इलाका जलमग्‍न

गंगा का पानी साहिबगंज शहर में घुसा साहिबगंज : गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि से शहर के रिहायशी इलाकों में जलजमाव हो गया है. इससे निचले इलाके जलमग्‍न हो गये हैं. शनिवार को वार्ड नंबर तीन के भरतीय कॉलोनी के 54 क्वार्टरों में एक से दो फीट बाढ़ का पानी भर गया. वहीं […]

गंगा का पानी साहिबगंज शहर में घुसा

साहिबगंज : गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि से शहर के रिहायशी इलाकों में जलजमाव हो गया है. इससे निचले इलाके जलमग्‍न हो गये हैं. शनिवार को वार्ड नंबर तीन के भरतीय कॉलोनी के 54 क्वार्टरों में एक से दो फीट बाढ़ का पानी भर गया.

वहीं प्रभावित परिवार चौक बाजार स्थित अमख पंचायत भवन छोटी धर्मशाला में शुल्क देकर रह रहे हैं. वहीं गुल्लीभट्ठा, रसूलपुर दहला, हबीबपुर, हरिपुर, कमलटोला के निचली इलको के सैकड़ों घर जलमग्‍न हो गये हैं. इसके कारण पीड़ित परिवार सगे संबंधी भाड़े के मकान में रह रहे हैं.

पीड़ितों ने बताया कि हमलोगों को जिला प्रशासन के द्वारा राहत सामग्री उपलब्ध नहीं करायी गयी है. वहीं वार्ड पर्षद रौशन देवी ने बताया कि वार्ड नंबर पांच के 65 पीड़ितों की सूची नप कार्यालय को उपलब्ध करा दी गयी है, फिर भी पीड़ितों को राहत सामग्री नहीं दी गयी है.

राहत सामग्री वितरण कराने की मांग

साहिबगंज. प्रखंड के लालबथानी वार्ड नंबर एक के दर्जनों बाढ़ पीड़ित परिवारों ने शनिवार को एसडीओ महेश कुमार संथालिया को ज्ञापन सौंपा. पीड़ितों ने बताया कि शिक्षक सलेंद्रर मंडल राहत सामग्री का वितरण कर रहे थे. हमलोगों को राहत सामग्री नहीं दी गयी. जबकि 12 पैकेट चावल, 90 किलो दाल चार पैकेट चूड़ा बचा हुआ है. इन लोगों ने राहत सामग्री वितरण करने की मांग की. मौके पर धविंद्र महतो, बनरी, बसंती, विनोद साह, मदन चौधरी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें