साहिबगंज : न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित लोक अदालत में 53 मुकदमे का निबटारा किया गया. इसमें एक लाख तीन हजार रुपये की वसूली भी हुई.
कार्यक्रम के पूर्व बतौर मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश पांडे ने व प्रधान न्यायाधीश मो कासीम ने सभी बेंचों से आ रहे मामलों की निगरानी की. शिविर का मंच संचालन अवर न्यायाधीश प्रथम सह सचिव संजय उपाध्याय ने किया.
मौके पर सूक्ष्म विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन कर उपस्थित न्याय प्रार्थी को जन उपयोगी कानूनी जानकारी दी गयी. तीन बैंचों का गठन किया गया था. सभी बैंचों को मिलाकर कुल 53 मुकदमे को निबटारा किया गया. वहीं लगभग एक लाख तीन हजार 451 रुपया की वसूली की गयी.
मौके पर एडीजे वन सीबी सिंह, एडीजे टू आरबी सिंह, सीजेएम मुकेश श्रीवास्तव, एसीजेएम महेश प्रसाद, एसडीजेएम प्रभाकर सिंह, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी, अधिवक्ता अशोक यादव, एसएस दूबे, अरविंद गोयल, लाल बाबू यादव, नीरज रामेश्वरम, सरदार आनंद गोपाल सिंह, ओम कुमार, अवधेश कुमार, समीत प्रकाश, सुरेश मरांडी, लोक अभियोजक गोकुल नाथ मंडल, अधिवक्ता संघ के सचिव विजय कर्ण, वन विभाग, टेलीफोन, बिजली विभाग के पदाधिकारी, कर्मचारी सहित दर्जनों न्यायप्रार्थी उपस्थित थे.