23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….. साहिबगंज जिले से 96 हज यात्री जायेंगे हज पर : अनवर

संवाददाता, साहिबगंज हज 2015 के लिए साहिबगंज जिले से 63 पुरुष व 33 महिलाओं का हज के लिये रजिस्ट्रेशन कराया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सभी को जेआरएफ नंबर दे दिया गया है. यह बातें साहिबगंज व पाकुड़ जिला हज कमेटी के कॉ-ऑर्डिनेटर अनवर अली ने कही. उन्होंने कहा कि […]

संवाददाता, साहिबगंज हज 2015 के लिए साहिबगंज जिले से 63 पुरुष व 33 महिलाओं का हज के लिये रजिस्ट्रेशन कराया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सभी को जेआरएफ नंबर दे दिया गया है. यह बातें साहिबगंज व पाकुड़ जिला हज कमेटी के कॉ-ऑर्डिनेटर अनवर अली ने कही. उन्होंने कहा कि साहिबगंज जिले का कोटा 221 है वहीं पाकुड़ से 55 पुरुष व 23 महिलाओं ने हज के लिये रजिस्ट्रेशन कराया हैं. उन सभी को जेआरएफ नंबर दे दिया गया है. पूरे झारखंड से 3218 हज आवेदन आया है. 17 अगस्त से हज का सफर शुरू हो जायेगा. इसलिए सभी आजमीन हज 30 अप्रैल तक हज के लिये पहली किशत 81000 रुपये हज कमेटी ऑफ इंडिया के अकाउंट में जमा कर दे ताकि हज सफर के लिये आसानी हो. ……………फोटों नं 13 एसबीजी 3 हैं.कैप्सन: अनवर अली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें