साहिबगंज : चैती दुर्गा मुहल्ला स्थित कला कुंज कार्यालय परिसर में नौ मई से 13 मई तक से चित्रकला प्रदर्शनी लगेगी. मंगलवार को कला कुंज के निदेशक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी का उदघाटन मुख्य अतिथि पुलिस कप्तान ए विजयालक्ष्मी करेंगी.
पांच दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बाहर के लोग जबकि चार बजे से रात 8 बजे तक शहर के लोग बच्चों द्वारा बनाये गये पेंटिंग देख सकेंगे. कहा कि प्रदर्शनी में पांच हजार लोगों को आमंत्रण भेजा गया है. इसके अलावे भी लोग प्रदर्शनी देख सकेंगे.
बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारना है. प्रदर्शनी में जहां बच्चों को एक दूसरे की पेंटिंग देख कर सीखने का मौका मिलता है. वहीं उन्हें आगे बढ़ने के लिए एक मंच उपलब्ध होता है. प्रदर्शनी में करीब 300 पेंटिंग लगेगी. मौके पर कलाकुंज प्राचार्या अनिता सिंह, नवोदय विद्यालय शिक्षिका रूपा दास, कलाकुंज शिक्षक हेमंत कुमार पंडित व अन्य मौजूद थे.
कला कुंज में 85 बच्चे पहाड़िया
कलाकुंज में जिले के 85 पहाड़िया बच्चे कैनवास पर अपनी सोच को चित्रकला के माध्यम से उकेर रहे हैं. डायरेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि साहिबगंज के कुल 150 बच्चों में 85 बच्चे पहाड़िया जनजाति के हैं.