Advertisement
नम आंखों से दी मां दुर्गा को विदाई
साहिबगंज में विसजर्न जुलूस में सैकड़ों लोग हुए शामिल साहिबगंज : शहर के सकरूगढ़ बड़ी चैती दुर्गा मंदिर परिसर से पूजा समिति ने सोमवार को दोपहर 12 बजे अखाड़ा व गाजे-बाजे के साथ विसजर्न जुलूस निकाला. जुलूस में समिति के सदस्यों व शहर के युवाओं ने लाठी-डंडा, भाला, फरसा के कला का प्रदर्शन किया. मां […]
साहिबगंज में विसजर्न जुलूस में सैकड़ों लोग हुए शामिल
साहिबगंज : शहर के सकरूगढ़ बड़ी चैती दुर्गा मंदिर परिसर से पूजा समिति ने सोमवार को दोपहर 12 बजे अखाड़ा व गाजे-बाजे के साथ विसजर्न जुलूस निकाला. जुलूस में समिति के सदस्यों व शहर के युवाओं ने लाठी-डंडा, भाला, फरसा के कला का प्रदर्शन किया. मां के वाहन के साथ-साथ सैकड़ों महिलाएं विदाई गीत गाते हुए चल रही थीं.
प्रतिमा जुलूस सकरूगढ़ से निकलकर पूर्वी रेलवे फाटक, हाथी पार्क, चैती दुर्गा, कॉलेज रोड, ग्रीन होटल चौक, स्टेशन चौक, सब्जी मंडी, एलसी रोड, चौक बाजार, गांधी रोड, पटेल चौक, स्टेशन चौक, कृष्णा नगर, घाट रोड होते हुए गंगा तट पहुंचा. जहां भक्तों ने मां दुर्गा की प्रतिमा का विसजर्न गंगा में किया.
वहीं दूसरी ओर रसुलपुर दहला दुर्गा मंदिर से दोपहर दो बजे मां दुर्गा की प्रतिमा का विसजर्न जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकाला. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी सुनील भास्कर, सदर एसडीओ जितेंद्र देव, सदर डीएसपी शशिभूषण, नप दंडाधिकारी सीके यादव, बीडीओ मिथिलेश सिंह, इंस्पेक्टर सीएन झा के अलावा दोनों कमेटी के संजय पासवान, मुन्ना दास, जामुन दास, हरेंद्र दास, अजय वर्मा, विजय साह, नवल किशोर मंडल, मुन्नी लाल पासवान, मुन्ना तांती, राजू शर्मा, सुरेश तांती, वार्ड पार्षद पूनम किरण चौरसिया, दीनू वर्मा, दिनेश पटेल, गुलाब कुमार, मुन्ना तांती, संजय साह, मन्नु तांती उपस्थित थे.
विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण फीडर नंबर एक,दो व तीन के लोगों को दिन भर परेशानी रही. इधर नारी एकता मंच के अध्यक्ष पूनम किरण चौरसिया, बेबी देवी, सुनीता देवी, अनिता देवी, सपना देवी, कंचन देवी, रीता देवी, सरिता देवी, लालमुनी देवी, शांति देवी, लता कुमारी, प्रेमा देवी ने भक्ति गाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement