साहिबगंज: स्थानीय विधायक अनंत ओझा ने मंगलवार को विधानसभा सत्र के दौरान शून्य काल में सदर प्रखंड के कोदरजन्ना हाई स्कूल, राजमहल प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मंगलहाट, उधवा प्रखंड के राधानगर उच्च विद्यालय को इंटर कॉलेज बनाने की मांग उठायी.
पूरक प्रश्न में संताल परगना औद्योगिक विकास परिसर के तहत साहिबगंज जिले में भी उद्योग लगे. इसके लिए कमेटी गठन की मांग की गयी.
गृह विभाग के अनुदान बजट सत्र के दौरान विधायक ने राधानगर थाना क्षेत्र मंे बढ़ रहे अपराध, अफीम की खेती व उधवा पक्षी अभ्यारण केंद्र में हो रहे अतिक्रमण को हटाने की भी मांग की. उन्होंने साहिबगंज जिले में 100 होमगार्ड की पदस्थापन करने की भी बात उठायी.