साहिबगंज: शहर के सुभाष चौक स्थित जिरवाबाड़ी ओपी में सोमवार को रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डीएसपी शशिभूषण ने की. बैठक में रामनवमी पूजा शांतिपूर्ण माहौल में करने को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. वहीं व्यवसायी वर्ग को सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर भी चर्चा हुई.
मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी प्रकाश सोय, इंस्पेक्टर चंद्रमोहन झा, प्रशिक्षु दरोगा ऋषिकेश राय, वार्ड पार्षद पूनम किरण चौरसिया, प्रेमलता टुडू, पूर्व वार्ड पार्षद प्रेमलाल मंडल, मुन्ना यादव, प्रकाश वर्मा, शिवनारायण यादव, कैलाश साह समेत अन्य उपस्थित थे. वहीं मुफस्सिल थाना परिसर में भी पुलिस पब्लिक मीट का आयोजन हुआ. बैठक में क्षेत्र में शांति स्थापित करने को लेकर चर्चा हुई. इस अवसर पर भाजपा नेता शाहजहां काजू उपस्थित थे.