Advertisement
शौचालय निर्माण को लेकर लोग उत्साहित
साहिबगंज : नमामि गंगे योजना की रूपरेखा तय करने दिल्ली से पहुंचे केंद्र सरकार के पीएचइडी उप सचिव निपुन विनायक ने कहा है कि हर घर में शौचालय निर्माण के लिए सरकार 12 हजार रुपये दे रही है. इसका सदुपयोग करें. ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की इस योजना से उत्साह देखा जा रहा है. वे […]
साहिबगंज : नमामि गंगे योजना की रूपरेखा तय करने दिल्ली से पहुंचे केंद्र सरकार के पीएचइडी उप सचिव निपुन विनायक ने कहा है कि हर घर में शौचालय निर्माण के लिए सरकार 12 हजार रुपये दे रही है. इसका सदुपयोग करें. ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की इस योजना से उत्साह देखा जा रहा है. वे शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से साहिबगंज पहुंचे.
इसके बाद वे दियारा इलाकों का भ्रमण किया और ग्रामीणों से बातचीत भी की. भ्रमण के दौरान वे सदर प्रखंड के हाजीपुर, बलुआ दियारा, मखमलपुर दियारा एवं गंगा प्रसाद के शोभनपुर भट्ठा क्षेत्र पहुंचे. इसके बाद उन्होंने कहा कि लोग शौचालय निर्माण योजना से खुश हैं और वे खुले में शौच नहीं करना चाहते हैं. जो अच्छी बात है. उन्होंने पत्रकारों से कहा जिले के छह प्रखंड के 78 गांवों में शौचालय निर्माण का काम जोर-शोर से चल रहा है. 2019 तक हर घर में शौचालय बनाने का लक्ष्य सरकार ने निर्णारित किया है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान उनके साथ पीएमओ के निदेशक श्वेताभ सिंह, यूनिसेफ के राज्य प्रभारी प्रेमचंद जी, पीएचइडी के अधीक्षण अभियंता तनवीर अख्तर, कार्यपालक अभियंता रासबिहारी सिंह, सहित कई मुखिया व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement