राजमहल : नगर निकाय चुनाव के अंतर्गत सोमवार को हुए राजमहल नपं उपाध्यक्ष चुनाव में वार्ड संख्या चार की आयुक्त बेगम हसीना जहां विजयी रही. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी वार्ड संख्या 10 के आयुक्त अजय कुमार चौधरी को छह मतों हराया.
निर्वाची पदाधिकारी सह मैसो पदाधिकारी कुमार मिथिलेश प्रसाद ने विजयी प्रत्याशी के नाम की घोषणा की. मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी गोपाल जी तिवारी, बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी कुमुदिनी टुडू,मणिकांत ठाकुर, मृणाल कांति साह, गंगा प्रसाद राय, नाजिम रफीक आलम, दिनेश मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.
दो ने कराया था नामांकन
उपाध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था. इसमें वार्ड नंबर चार के बेगम हसीना जहां तथा 10 नंबर वार्ड के वार्ड आयुक्त अजय कुमार चौधरी शामिल थे.