17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुकन्या समृद्धि योजना पर कार्यशाला का आयोजन, संप के वरीय डाक अधीक्षक ने कहा

नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजसंताल परगना के वरीय डाक अधीक्षक सत्यकाल ने कहा है कि बच्चियों के हित की योजना है ‘सुकन्या स्मृद्धि’. वे बुधवार दोपहर शहर के एक होटल में डाक विभाग द्वारा आयोजित सुकन्या समृद्धि योजना पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में जिले के डाकपालों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा : राज्य सरकार […]

नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजसंताल परगना के वरीय डाक अधीक्षक सत्यकाल ने कहा है कि बच्चियों के हित की योजना है ‘सुकन्या स्मृद्धि’. वे बुधवार दोपहर शहर के एक होटल में डाक विभाग द्वारा आयोजित सुकन्या समृद्धि योजना पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में जिले के डाकपालों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा : राज्य सरकार ने बच्चियों की पढ़ाई व विवाह के समय आने वाले दिक्कतों को ध्यान में रख कर योजना का शुभारंभ किया गया है. कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत दो दिसंबर 2003 के बाद जन्म ली गयी बच्ची का खाता खोला जा रहा है. खाते पर प्रतिवर्ष कम से कम एक हजार व अधिक से अधिक डेढ़ लाख रुपया जमा किया जा सकता है. इस योजना में आयकर की धारा 80 सी के तहत छूट की सुविधा मिलती है इसके अलावे खाताधारक की उच्च शिक्षा और उसके वैवाहिक उद्देश्य संबंधी आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये जमा राशि के 50 प्रतिशत तक की राशि निकालने की सुविधा उपलब्ध है. वहीं साहिबगंज के डाक निरीक्षक संतोष कुमार ने उपस्थित डाकपालों से कहा कि जिले को मार्च 2015 तक 25 हजार खाता खोलने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. 10 दिनों के अंदर जिले भर के 2120 बच्चियों का खाता खोला जा चुका है. वहीं पाकुड़ के डाक निरीक्षक वीरकुंवर सिंह ने भी डाकपालों को योजना की विस्तारित जानकारी उपलब्ध करायें. मौके पर साहिबगंज के डाक निरीक्षक संतोष कुमार, पाकुड़ के वीर कुंवर सिंह सहित जिले के 87 डाक पाल उपस्थित थे.——————————————फोटो नं 15 एसबीजी 1,2 है.कैप्सन : बुधवार को मंचासीन पदाधिकारी व उपस्थित लोग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें