साहिबगंज सूबे के कल्याण मंत्री लुइस मरांडी ने भूमि अधिग्रहण कानून की प्रशंसा करते हुए कहा है कि यह किसानों व गरीबों के हित में है. कहा कि जब तक उद्योग, कल-कारखाने, सड़क आदि योजनाओं को जमीन नहीं मिलेगी, तब तक समाज, राज्य व देश का विकास कैसे हो सकता है.
उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष भी किया और कहा : अन्य दल राज्य व देश का भला नहीं चाहते. इसलिए भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध कर रहे हैं.
उन्होंने स्पष्ट किया कि झारखंड में जनता की सरकार है और जनता के हित को ध्यान में रख कर काम कर रही है. आगे भी ऐसा ही होगा, विकास को गति दी जायेगी. वे बुधवार को साहिबगंज में पैक्स द्वारा आयोजित जन उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेने पहुंची थी. इसके पूर्व उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए इन बातों को कहा.