राजमहल : अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को खनन विभाग की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीओ गोपाल जी तिवारी ने की. श्री तिवारी ने कहा कि पतना व तालझारी अंचल क्षेत्र में लीज क्षेत्र में सीमांकन के दौरान चार पट्टेधारियों को नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया है.
जिसमें मेसर्स प्रसाद स्टोन वर्क्स, मेसर्स भगवान स्टोन वर्क्स, मेसर्स कृष्णा स्टोन वर्क्स तथा तालझारी अंचल के पीएन पांडे के द्वारा खनन लीज के उल्लंघन कर लीज खनन क्षेत्र से बाहर खनन करना, प्लांट लगाना तथा खनन के अवशेष सामग्रियों को भंडार करते पाया गया है. इन पट्टेधारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. जवाब संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.