Advertisement
जल्द बनेगा बस अड्डा व विवाह भवन
सूबे के नगर विकास सचिव ने किया स्थल का निरीक्षण, कहा राजमहल : झारखंड सरकार के नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने बुधवार को राजमहल में अंतरराज्यीय बस अड्डा, विवाह भवन, कचरा प्रबंधन का कार्य को लेकर स्थल का निरीक्षण किया. श्री सिंह ने एसडीओ विधान चंद्र चौधरी से जमीन उपलब्धता को […]
सूबे के नगर विकास सचिव ने किया स्थल का निरीक्षण, कहा
राजमहल : झारखंड सरकार के नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने बुधवार को राजमहल में अंतरराज्यीय बस अड्डा, विवाह भवन, कचरा प्रबंधन का कार्य को लेकर स्थल का निरीक्षण किया. श्री सिंह ने एसडीओ विधान चंद्र चौधरी से जमीन उपलब्धता को लेकर कई जानकारियां ली. श्री सिंह ने कहा कि जल्द ही राजमहल में अंतरराज्यीय बस अड्डा का कार्य शुरू कर लिया जायेगा.
श्री सिंह के साथ निदेशक नगरीय प्रशासन के प्रमोद कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे. कचरा प्रबंधन के लिए तालझारी प्रखंड क्षेत्र के कल्याणी पंचायत में स्थल देखा. कहा कि यहां ज्यादा संख्या में वृक्ष होने के कारण काम नहीं हो सकता. इसके बाद वे राजमहल मटियाल स्थित चरवाहा मैदान की जांच करने पहुंचे. कहा : राजमहल के लिए तीन एकड़ जमीन का आवश्यकता है.
एसडीओ को दिये निर्देश
सचिव ने एसडीओ विधानचंद्र चौधरी को निर्देश देते हुए कहा कि मटियाल स्थित चरवाह मैदान में बस अड्डा व कचरा प्रबंधन के लिए जगह उपलब्ध कराकर प्रस्ताव भेजें. ताकि जल्द से जल्द कार्य शुरू किया जा सके. श्री सिंह ने कहा कि बस अड्डा के लिए पांच एकड़ व कचरा प्रबंधन के लिए तीन एकड़ जमीन का प्रस्ताव मुख्यालय को भेंजें. कहा : विवाह भवन के लिए स्थल उपलब्ध हो गया है. जल्द ही टेंडर निकाला जायेगा. मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जय प्रकाश साह, अंचलाधिकारी मो जियाउल अंसारी, सीआइ अवध लाल मेहता, अमीन शंकर सुमन, कार्यपालक पदाधिकारी राधेश्याम रवि, नपं अध्यक्ष भावना गुप्ता, उपाध्यक्ष बेगम हसीना जंहान, वार्ड आयुक्त वंदना साह सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement