मंडरो : तैयार स्टोन चिप्स व पत्थरों को किया जब्त – मंडरो प्रखंड में चलता है 260 से 300 अवैध क्रशर मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर मौजा अंतर्गत नयानगर गांव के अवैध रूप से चलाये जा रहे 11 स्टोन क्रशरों को डीसी के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी फेकू राम व खनन इंस्पेक्टर आशीष कुमार काक ने रविवार को सील कर दिया. साथ ही सभी स्टोन क्रशरों पर तैयार किया गया स्टोन चिप्स व पत्थरों को जब्त किया हैं.
मंडरो प्रखंड में चार नंबर खदान नयानगर, मंडरो, भगैया, तेतरिया, गौरीपुर, कीर्तिनियां के समीप आदि क्षेत्रों में वैध व अवैध रूप से 260 से 300 क्रशर चल रहे हैं, जिसमें कई लोगों के पास लाइसेंस नहीं है. इधर डीएमओ की जांच की सूचना मिलते ही अधिकांश क्रशर मालिक बंद कर भाग हुए. सील होने से अवैध रूप से चलाने वाले क्रशर मालिको में हड़कंप है. ‘ ये सारे स्टोन क्रशर प्रदूषण विभाग का एनओसी एवं बिना लाइसेंस के चलाये जा रहे थे. सभी क्रशर मालिकों पर खनिज विक्रेता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी.
इस अभियान आगे भी जारी रखते हुए और भी क्रशरों को सील किया जायेगा. अवैध रूप से क्रशर चलाये जाने के कारण पहाड़ों के अस्तित्व को मिटाया जा रहा है. साथ ही करोड़ों की राजस्व की चोरी की जा रही है. – फेकू राम, जिला खनन पदाधिकारी, साहिबगंज इनका क्रशर हुआ सील मो हलीम के दो , मो मैनुद्दीन, अरुण पांडे, अमरदीप साह, मो निजाम, संजय चौधरी, परशुराम, मो निजामुद्दीन, बबलू कुमार व एक अन्य व्यक्ति का क्रशर सील किया गया है. फोटों नं 15 एसबीजी 18,19 हैं. कैप्सन: रविवार को जांच करते खनन पदाधिकारी क्रेशर सील करते कर्मी