साहिबगंज/बोरियो : बोरियो प्रखंड के जेठकी कुमर जोड़ी पुस्टार ग्राम निवासी एतवारी पहाड़िया के अगवा पुत्र विनोद पहाड़िया (13) को मुक्त करने के अपहरणकर्ताओं ने 30 हजार रुपये की फिरौती मांगी है.
साथ रुपये नहीं मिलने पर बच्चे को जान से मारने की धमकी दी है. एतवारी पहाड़िया ने बताया कि कई बार थाना में जाकर पुत्र की सकुशल बरामदगी की गुहार लगा चुका हूं, लेकिन थाना पुलिस कुछ नहीं कर रही है.
क्या है घटना
पुस्टर ग्राम निवासी एतवारी पहाड़िया के पुत्र विनोद पहाड़िया घर में था. 23 जुलाई को एक महिला सहित तीन लोगों बहला फुसला कर उसका अगवा कर लिया. इसके बाद विनोद को मुक्त करने के लिए अपहरणकर्ताओं ने मोबाइल नं 8768908687 से एतवारी से संपर्क किया और 30 हजार रुपये की फिरौती की मांग की.
इस मामले को लकर अखिल भारतीय आदिम जनजाति मोरचा के जिला कार्यसमिति सदस्य पतरास मालतो ने बताया कि अपहरण की घटना में महिला सहित तीन लोग शामिल है. इसमें गोड्डा जिले के ललमटिया निवासी सुनीता पहाड़िन व उनके पति बबलू अली सहित तीन लोग शामिल है.
सोयी हुई है बोरियो थाना पुलिस : पतरास
पतरास मालतो ने कहा कि बोरियो थाना पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. पीड़ित परिजन कई बार थाना पहुंच कर पुत्र की सकुशल बरामदगी की गुहार लगा चुके हैं. इसके बावजूद पुलिस सोयी हुई है.
क्या कहते है थाना प्रभारी
थाना प्रभारी राधेश्याम राम ने बताया कि चार–पांच दिन पूर्व विनोद के पिता एतवारी पहाड़िया ने आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. जांच के क्रम में पता चला है कि बच्चे को अपने साथ ले जाने वाले लोग एतवारी पहाड़िया के जान पहचान का है. वे लोग मजदूरों की तलाश में आये थे.
इसी क्रम में कुछ पैसा एतवारी को दिया था. उनलोगों ने बच्चे विनोद को घुमाने के लिए अपने साथ लेकर चला गया है. जहां तक मामला बच्चे को वापस करने का है तो बच्चे के परिवार वालों ने मुझसे कहा कि मंगलवार को पैसा लेकर उनलोगों के पास जायेंगे. थाना प्रभारी श्री राम ने बताया कि मामला अपहरण से नहीं बल्कि मजदूरी करवाने के लिए ले जाने का है.