साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज में मंगलवार रात करीब आठ बजे आपसी विवाद में महादेवगंज निवासी शंकर यादव (28) को दो युवकों ने गोली मार कर घायल कर दिया है. गोली शंकर यादव के पैर में लगी है.
परिजनों व स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए स्थानीय सदर अस्पताल में भरती कराया. शंकर यादव शौच करने जा रहे थे, इसी क्रम में रास्ते में दोनों युवकों के साथ उनकी नोक झोंक हो गयी. पुलिस ने एक युवक विनोद यादव को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक युवक पप्पू यादव फरार है.
उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घायल का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ मोहन पासवान ने बताया कि गोली युवक के दाहिने जांघ में लगी है. घायल ने अपने बयान में कहा है कि वह शौच करने जा रहे थे, इसी क्रम में घात लगा कर बैठे विनोद यादव ने पप्पू यादव को गोली मारने के लिए कहा और पप्पू यादव ने मेरे ऊपर गोली चला दी. इसके बाद दोनों फरार हो गये.
इस बाबत मुफस्सिल थाना प्रभारी निलेश कुमार ने बताया कि आरोपी विनोद यादव को देर रात उनके घर में छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि दूसरा आरोपी पप्पू यादव फरार है. उन्होंने बताया कि घायल के बयान पर मामला दर्ज कर फरार पप्पू यादव के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रहा है.
शंकर यादव ने यह भी बताया कि सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे महादेवगंज हटिया मोड के पास विनोद व पप्पू यादव मोटर साइकिल से उसे धक्का मारा था. इसी बात को लेकर उक्त दोनों युवक के साथ तू–तू मैं–में हो गयी थी. इसी बात को लेकर पप्पू व विनोद ने मंगलवार को देर शाम मुङो गोली मार कर घायल कर दिया.