साहिबगंज : शहर के सिदो कान्हू स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर सोमवार को जिले के सभी विभागों की ओर से झांकी निकाली गई. जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र मरेलिया के रोकथाम की झांकी प्रस्तुत की.
वहीं वन विभाग के द्वारा अवैध पेड़ कटाई, पीएचइडी द्वारा गंगा स्वच्छता व सफाई, जिला मलेरिया विभाग ने डीडीटी का छिड़काव, जिला कृषि विभाग द्वारा बीज परीक्षण, बाल श्रम द्वारा बाल मजदूरी, साक्षरता विभाग द्वारा सफाई अभियान, डीआरडीए के द्वारा शिक्षा, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा शिक्षा व डांडिया नृत्य, एनआरएलएम के द्वारा स्वयं सहायता समूह के कार्य संबंधी जानकारी, पहाडि़या कल्याण विभाग द्वारा आदिवासी नृत्य व समाज में व्याप्त अंधविश्वास, बाल मित्र थाना व मानव व्यापार की झांकी प्रस्तुत की गई.
झांकी में प्रथम स्थान जवाहर नवोदय विद्यालय, द्वितीय स्थान डीआरडीए, तृतीय स्थान जिला साक्षरता समिति, चतुर्थ स्थान झारखंड शिक्षा परियोजना, पंचम स्थान जिला खनन कार्यालय व छठा स्थान बाल श्रमिक विभाग प्राप्त किया. सफल प्रतिभागियों को डीसी उमेश प्रसाद सिंह, एसपी सुनील भास्कर, डीडीसी मुकुंद दास, एसी निरंजन कुमार द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया.