साहिबगंज: साहिबगंज शहर के वार्ड संख्या तीन व चार रसुलपुर दहला में सोमवार को आवारा कुत्तों ने दो बच्चे सहित पांच लोगों को काट लिया.
इसमें रसुलपुर दहला के मो नसीम के तीन वर्षीय पुत्र मो फैजान, अरविंद साह के ढाई वर्षीय पुत्र आयुष साह, मो सफीरूद्दीन के 12 वर्षीय पुत्र मो उमर, रामलखन पासवान के 12 वर्षीय पुत्र करण कुमार व गुरुचरण पासवान की पत्नी सकुनी देवी व शोभनपुर भट्ठा के निवासी रवींद्र यादव के 10 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.