उधवा : फरजी ई राशन कार्ड बनाये जाने के मामले में राधानगर पुलिस ने रविवार शाम को श्रीधर पंचायत के मुखिया गणोश किर्तनियां को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मुखिया पर 57 फरजी ई राशन कार्ड बनाये जाने सहित अन्य मामले में अभियुक्त हैं.
ज्ञात हो कि प्रभात खबर में श्रीधर पंचायत में बनाये गये 57 फीस फरजी ई राशन कार्ड के मामले में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था. श्रीधर कॉलोनी नंबर नौ के ग्रामीण मुकुंद चंद्र मंडल की शिकायत पर राधानगर थाना में मुखिया के खिलाफ फरजी ई राशन कार्ड बनाये जाने के मामले में कांड संख्या 215/13 भादवि की धारा 420, 468, 469, 120 बी/34 के तहत मामला प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी में राधानगर थाना प्रभारी द्वारिका राम, सअनि चंद्रमोहन उरांव दलबल के साथ थे.