तीनपहाड़ : थाना क्षेत्र के तीनपहाड़ हाथीगढ़ स्थित पहाड़ी नाला में आठ वर्षीय साजन कुमार सोनी उर्फ अर्पण का शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी. मृतक के पिता रामदुलाल स्वर्णकार ने बताया कि शनिवार की शाम से उनका पुत्र साजन घर से लापता था.
रात भर खोजबीन की गयी, लेकिन कहीं पता नहीं चला. सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि पुत्र का शव तीनपहाड़ हाई स्कूल के समीप पहाड़ी नाला में पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि उनके पुत्र की हत्या हुई है. श्री स्वर्णकार ने हत्यारा को गिरफ्तार करने की गुहार पुलिस से लगायी है.
इधर, पुलिस ने बताया कि शव के गले में निशान पाया गया है. प्रथम दृष्टया में गला दबाकर हत्या का मामला प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा होगा.
उमड़ी भीड़ : घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. ग्रामीण हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की है. घटना के बाद ग्रामीण काफी सहमे हुए है.
रो–रोकर बुरा हाल : घटना की सूचना मिलते ही मृतका की मां अनीता देवी का रो–रो कर बुरा हाल है. वह विलाप कर बार–बार बेहोश हो रही थी. आसपास की महिलाएं उन्हें सांत्वना दे रही थी. विलाप करते हुए अनीता देवी ने बताया कि उनके पति बाजार में कारीगर का कार्य करते हैं. साजन शाम को ट्यूशन पढ़ कर वापस आया. इसके बाद अपने पिता से मिलने बाजार गया था. फिर घर वापस नहीं आया. काफी खोजबीन के बाद भी पुत्र का पता नहीं चला.
तंत्र–मंत्र की भी आशंका
ग्रामीणों ने कहा कि गांव के कुछ लोगों द्वारा आजकल तंत्र मंत्र व साधना किया जा रहा है. उन्होंने आशंका जतायी है कहीं अंधविश्वास के चक्कर में तो बच्चे की जान नहीं ली गयी. बताया कि श्री स्वर्णकार का गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. इस तरह की क्षेत्र में पहली घटना है. मामले को लेकर पुलिस ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है.
कक्षा एक में पढ़ता था साजन
मृतक के पिता श्री स्वर्णकार ने बताया कि वह दूसरे के दुकान में कारीगर का काम कर परिवार को भरण–पोषण करता है. उनका पुत्र प्रथम वर्ग का छात्र था. उनके तीन पुत्र हैं. साजन उनका छोटा पुत्र है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी राजीव रंजन ने कहा कि यह एक हत्या का मामला है. मृतक के पिता के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.