मिर्जाचौकी : मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के खरबनी गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में प्रकाश राय व संजय राय सहित चाल लोग घायल हो गये.
घटना के बाद प्रथम पक्ष संजय राय ने कांड संख्या 234/13 दर्ज कराकर धर्मेद्र राय, सत्येंद्र राय, सुरेश राय, वकील राय, पांचू राय, बिहारी राय व दिल मोहन राय पर मारपीट का आरोप लगाया. वही द्वितीय पक्ष के प्रकाश राय ने कांड संख्या 235/13 दर्ज करा कर गौरी शंकर राय, धनंजय राय, लाल मोहन राय, संजय राय पर मारपीट का आरोप लगाया. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.