17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुफलिसी में नये साल का जश्न कैसा!

साहिबगंज : नववर्ष 2015 के आगाज पर अमीर तबके के लोगों ने अपने-अपने परिवार व दोस्तों के संग हर्षोल्लास के साथ वनभोज का आनंद लिया. वहीं गरीब तबके के लोगों को भूख मिटाने के लिए मेहनत मजदूरी करते हुए देखे गये. शहर के चौक बाजार, टमटम स्टैंड, पूर्वी फाटक के आस-पास नववर्ष की सुबह काम […]

साहिबगंज : नववर्ष 2015 के आगाज पर अमीर तबके के लोगों ने अपने-अपने परिवार व दोस्तों के संग हर्षोल्लास के साथ वनभोज का आनंद लिया. वहीं गरीब तबके के लोगों को भूख मिटाने के लिए मेहनत मजदूरी करते हुए देखे गये. शहर के चौक बाजार, टमटम स्टैंड, पूर्वी फाटक के आस-पास नववर्ष की सुबह काम के तलाश में मजदूर वर्ग के यहां-वहां भटक रहे.
मदनशाही से मजदूरी करने आये फकरूद्दीन अंसारी ने कहा कि हमें नववर्ष से कोई लेना-देना नहीं है. बस काम मिल जाये. स्टेशन पर मोची का कार्य कर रहे कारु दास ने कहा कि अगर काम नहीं करेंगे तो हमारे बाल-बच्चे का पेट कैसे भरेगा. नववर्ष तो अमीरों के लिए ही है. वहीं कॉलेज रोड में कपड़ा दुकान में काम करने वाला दीपक ने बताया कि हमें नववर्ष की भी छुट्टी नहीं मिली. दुकान तो बंद है, लेकिन मालिक के घरवालों के साथ पहाड़ पर जाना पड़ेगा. दैनिक मजदूरी करने वाले ठेला व रिक्शा चालकों, चाय दुकानदारों, चाट-पकौड़े व खोमचेवालों के लिए आज कुछ भी नया नहीं रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें