साहिबगंज : गंगा अपना विकराल रूप धारण करती जा रही है. ज्यों ज्यों बाढ़ का पानी बढ़ रहा है त्यों त्यों कटाव भी तेजी से हो रहा है. बुधवार को रामपुर दुर्गास्थान के आस पास भी काफी कटाव हुए हैं.
अब तक इसके आसपास के करीब 60 परिवार अपना घर उजाड़ कर पुराने रामपुर उत्तरी सीमा, गढ़ी टोला, नया रामपुर गरम टोला व शोभनपुर दियारा चले गये हें. सैकड़ों हेक्टेयर में लगी मकई, अरहर व सब्जी की फसल भी गंगा में डूब गये हैं. सकरीगली में आठ किलोमीटर की परिधि में दस दिनों से लगातार कटाव हो रहा है.
जलस्तर में वृद्धि
केंद्रीय जल आयोग के स्थल प्रभारी रंजीत मिश्र के अनुसार बुधवार को गंगा का जलस्तर 27.30 मीटर मापा गया जो खतरे के निशान से पांच सेमी ऊपर है. बक्सर में जलस्तर बढ़ रहा है तो हाथीदह, मुंगेर, भागलपुर व कहलगांव में घट रहा है. जबकि साहिबगंज, फरक्का व पटना में जलस्तर स्थिर है.
300 पीस लाइफ जैकेट गायब
बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा करने के लिए पदाधिकारियों व कर्मचारियों के लिए तत्कालीन उपायुक्त के रवि कुमार द्वारा 300 पीस लाइफ जैकेट खरीदे गये थे. लेकिन अब ये जैकेट नजर नहीं आते. बिना लाइफ जैकेट के ही इलाके का दौरा हो रहा है.