– अमित सिंह –
साहिबगंज : गंगा का जलस्तर बढ़ने से दियारा क्षेत्र में बाढ़ आया गया है. इससे रामपुर दुर्गा स्थान टोला व काली स्थान का सैकड़ों घर गंगा में समा गये हैं. वहीं 150 से 180 परिवार अपना घर को उजाड़ कर पुराना रामपुर उत्तरी सीमा, गढी टोला, नया रामपुर, गरम टोला व शोभनपुर आदि स्थानों पर ले गये हैं.
गंगा का जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण किशन प्रसाद दियारा, रामपुर दुर्गा स्थान, रामपुर काली स्थान, मुशहरी लालबथानी, मुकरी, हरप्रसाद दियारा गरम टोला, शोभनपुर दियारा सहित दर्जनों दियारा क्षेत्र में गंगा का पानी निचली इलाकों व खेतों में प्रवेश कर गया है. वहीं रामपुर दुर्गा स्थान से सकरीगली तक आठ किलोमीटर तक कटाव पिछले नौ दिनो से जारी है.
जानकारी के अनुसार, अब तक गंगा के गर्भ में लगभग 100 बीघा जमीन व रामपुर दुर्गा स्थान टोला व काली स्थान का लगभग 300 घर गंगा में समा गया. इस बाबत केंद्रीय जल आयोग के स्थल प्रभारी रंजीत मिश्र ने बताया कि गंगा का जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज किया जा रहा है.
मंगलवार को गंगा का जलस्तर 27.26 मीटर मापा गया, जो खतरे के निशान से एक सेमी ऊपर है. वहीं बुधवार को गंगा का जलस्तर चार सेमी बढ़ कर 27.30 मीटर हो जाने का संकेत प्राप्त हुआ है.
हुए विस्थापित : गंगा में आयी बाढ़ के कारण रामपुर दुर्गा स्थान में कटाव जारी है. कटाव की जद में आने से रामपुर दुर्गा स्थान टोला व काली स्थान टोला के 300 परिवार बाढ़ से प्रभावित हुआ है.
कटाव से प्रभावित वीर बहादुर सिंह, मुन्ना लाल सिंह, रामसुरत सिंह, हृदय नारायण सिंह, सुनील सिंह, गणोश सिंह, पतिराम सिंह, मंती मोसेमात, रामदुलार सिंह, टुनटुन सिंह, सत्यनारायण सिंह, मुनाटीक सिंह, दीन दयाल सिंह, देव कुमार सिंह, पितांबर सिंह, मनोज सिंह, बल्ली सिंह, विंदेश्वरी, अर्जुन सिंह, रामचंद्र दास, जितेंद्र सिंह, ब्रह्मदेव, अमरनाथ, रामदयाल सिंह सहित तीन सौ परिवार बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.
ये गांव व टोला हैं प्रभावित
बाढ़ की चपेट में सदर प्रखंड के रामपुर दियारा दुर्गा स्थान, काली स्थान टोला, नया रामपुर, मुलाई टोला, मुनीलाल टोला, मकरी, गढी, हरप्रसाद दियारा, वैद्यनाथ पुर दियारा, कारगील दियारा, टोपरा दियारा सहित दियारा क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ खेत व निचली इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.
विधायक ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा
साहिबगंज : राजमहल विधायक अरूण मंडल ने दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं व मेडिकल टीम के साथ मंगलवार को बाढ़ प्रभावित दियारा का निरीक्षण किया. रामपुर दुर्गा स्थान टोला पहुंच कर विधायक श्री मंडल ने पीड़ित परिवारों से हाल चाल पूछा.
पीड़ित लोगों ने बताया कि आज तक हमलोगों का दर्द जानने के लिए कोई पदाधिकारी नही आया. हमलोगों का घर गंगा में समा गये. पॉलीथिन के नीचे रात गुजार रहे है. किसी भी प्रकार का कोई राहत हमलोगों को जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया. ना ही नाव की व्यवस्था की गयी. विधायक ने उपस्थित कर्मचारी लालधर राय से कहा कि अभी पीड़ितों की सूची बनाये.
कर्मचारी ने कहा कि 110 पीड़ितों की सूची बनाया गया है. कर्मचारी प्रभारी अंचल निरीक्षक लालधर राय, राजस्व कर्मचारी समशुल हक, सुखदेव राव, बबलू टुडू, प्रधान टुडू, निकोलस मरांडी ने लगभग 200 पीड़ित परिवारों की सूची तैयार की है. विधायक ने पीड़ित परिवारों को लिए चार सरकारी नाव की व्यवस्था करने की बात कर्मचारियों से कहा साथ ही राहत शिविर व राहत सामग्री का वितरण करने का निर्देश दिया.
इस दौरान उनके साथ रामइकबाल साह, अशोक यादव, सुनील यादव उर्फ टाइगर, राम स्वरूप मंडल, प्रखंड अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, रामजी यादव, विनोद गुप्ता, राजेश मंडल, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रमोद झा, राजस्व कर्मचारी समशुल हक, जनसेवक सुखदेव राव, निकोलस मंराडी, प्रधान टुडू, बबलू टुडू, एएसआई सत्यनारायण प्रसाद, बलेश्वर राय, हवलदार योगेश मुमरू, रमेश हांसदा, बासुदेव मुमरू, सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रौशन मिंज, एएनएम उषा कुमारी, शीला देवी, एसआई विजय ओझा, एलएचबी राजकुमारी उपस्थित थे.