Advertisement
11 माह में हुई 55 की हत्या व 66 दुष्कर्म
साहिबगंज : वर्ष 2014 जिले में आपराधिक घटनाओं के नाम रहा. आपराधिक घटनाओं को रोकने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हुई. इसमें हत्या से लेकर भीषण डकैती तक की वारदात शामिल है. अधिकांश घटनाओं का उदभेदन अब तक नहीं हो पाया है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब […]
साहिबगंज : वर्ष 2014 जिले में आपराधिक घटनाओं के नाम रहा. आपराधिक घटनाओं को रोकने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हुई. इसमें हत्या से लेकर भीषण डकैती तक की वारदात शामिल है. अधिकांश घटनाओं का उदभेदन अब तक नहीं हो पाया है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब 55 लोगों की हत्या हुई है.
अधिकांश मामले में अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. वहीं 11 माह के भीतर दुष्कर्म के 66 मामले जिले के विभिन्न थानों में दर्ज किये गये हैं.
जिले में अब तक 41 वाहन चोरी : वर्ष 2014 में सात माह के भीतर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 41 वाहन चोरी हुई हैं. इनमें से दो मोटरसाइकिल को ही पुलिस बरामद कर सकी है. बाकी बचे मोटरसाइकिलों व चोरों की तलाश पुलिस अब तक कर रही है. जनवरी माह में सबसे अधिक 10 मोटरसाइकिल चोरी हुई है.
चोरों का आतंक भी बढ़ा : वर्ष 2014 में जनवरी माह से लेकर नवंबर माह तक चोरों का आतंक काफी बढ़ा हुआ रहा. लिहाजा 11 माह के भीतर ही जिले के चोरों ने विभिन्न क्षेत्रों में चोरी के करीब 93 घटनाओं को अंजाम दिया है. इनमें से अधिकांश चर्चित चोरी की घटनाओं का पुलिस अब तक पटाक्षेप नहीं कर पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement