साहिबगंज: शहर के जिरवाबाड़ी स्थित मोहनलाल नंदलाल किशोर पेट्रोल पंप में शनिवार को विद्युत बोर्ड के पदाधिकारियों ने छापेमारी की.
पदाधिकारियों ने मीटर खराब रहने व अत्यधिक लोड होने की वजह से विद्युत कनेक्शन काट दिया है. छापेमारी में शामिल विद्युत बोर्ड के एसी युगल प्रसाद ने बताया कि पेट्रोल पंप का मीटर काफी दिनों से खराब रहने के कारण गलत तरीके से बिजली का उपयोग कर रहे थे.
वहीं पंप के मालिक कैलाश प्रसाद केजरीवाल ने बताया कि बीते पांच जुलाई 2014 को मीटर बदलने के लिए आवेदन किया था. लेकिन विद्युत बोर्ड की लापरवाही के कारण मीटर बदला नहीं जा सका. इसपर वह न्यायालय का शरण लेंगे. मौके पर ईई रामजी भगत, नथन रजक, मुरली प्रसाद मौजूद थे.