मंडरो. मिर्जाचौकी एवं आस-पास के क्षेत्रों में बिजली की दयनीय स्थिति से लोग परेशान हैं. यहां मिर्जाचौकी नया टोला एवं उत्तरी महादेवरण में प्रतिदिन मात्र तीन से चार घंटे ही बिजली मिल रही है.
इस कारण लोगों को दैनिक कार्य सहित छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है. उपभोक्ताओं ने कम से कम 20 घंटे विभाग से बिजली देने की मांग की है.