21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायब नाबालिग का शव बरामद, हत्या की आंशका

मंडरो. कोहबारा ग्राम से 20 नवंबर को गायब 14 वर्षीय मेरियम मुर्मू का शव मिर्जाचौकी पुलिस ने शनिवार की देर शाम हाथमारी पहाड़ से बरामद किया है. संबंध मंे थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि मृतक मेरियम के भाई संजय मुर्मू को प्राप्त सूचना पर जमीन में गड़ा हुआ शव बरामद किया गया. इधर […]

मंडरो. कोहबारा ग्राम से 20 नवंबर को गायब 14 वर्षीय मेरियम मुर्मू का शव मिर्जाचौकी पुलिस ने शनिवार की देर शाम हाथमारी पहाड़ से बरामद किया है. संबंध मंे थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि मृतक मेरियम के भाई संजय मुर्मू को प्राप्त सूचना पर जमीन में गड़ा हुआ शव बरामद किया गया. इधर मृतक के पिता मंगल मुर्मू के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरे पुत्र संजय मुर्मू के मोबाइल पर 7781059693 नंबर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि पहाड़ पर ही शव है खोजो. सूचना पर काफी खोजबीन के बाद शव मिला. थाना प्रभारी सुशील कुमार ने धारा 302,201,120 बी भादवि के तहत मोबाइल नं-7781059693 के धारक पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है. इधर शव को पोस्टमार्टम के लिये साहिबगंज भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें