18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताला मरांडी पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

संवाददाता, साहिबगंजआदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में बोरियो विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी पर नगर थाना में शुक्रवार देर शाम प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. बता दें कि सीओ हीरा प्रसाद ने नगर थाने में आवेदन देकर मामले की जांच के बाद मामला दर्ज करने की बात कही है. सीओ […]

संवाददाता, साहिबगंजआदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में बोरियो विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी पर नगर थाना में शुक्रवार देर शाम प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. बता दें कि सीओ हीरा प्रसाद ने नगर थाने में आवेदन देकर मामले की जांच के बाद मामला दर्ज करने की बात कही है. सीओ का कहना है कि श्री मरांडी साहिबगंज महाविद्यालय में रात के समय पहुंच कर प्रचार प्रसार कर रहे थे. इस कारण छात्रों ने भी एसडीओ जितेंद्र देव को एक आवेदन देकर उनपर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया था. आवेदन के आलोक में एसडीओ ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. क्या है मामलापुलिस के अनुसार बीते गुरुवार की रात करीब नौ बजे ताला मरांडी अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ साहिबगंज महाविद्यालय के आदिवासी छात्रवास में पहुंचकर प्रचार प्रसार कर रहे थे. इसी क्रम में छात्रों ने उन्हें बंधक बना लिया. इसकी सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर उन्हें छुड़ाया.छात्रों के द्वारा की गई है शिकायत: एसडीओआदिवासी छात्रावास प्रकरण में एसडीओ जितेंद्र देव ने कहा कि दर्जनों छात्रों के हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन के माध्यम से शिकायत की गयी. इस मामले की जांच सीओ हीरा प्रसाद व नगर थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्रा कर रहे हैं.—————————————-फोटो नंबर05एसबीजी16 हैकैप्सन:- शुक्रवार का नगर थाना में आवेदन देते सीओ हीरा प्रसाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें