21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोरियो से एक व बरहेट से एक का नामांकन रद्द

संवाददाता, साहिबगंजजिले के तीनों विधानसभा सीटों पर स्क्रूटनी के बाद 36 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं. मिली जानकारी के अनुसार राजमहल से 13, बोरियो से 13 व बरहेट से भी 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. तीनों विस से 1-1 कुल तीन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. बरहेट विस का स्क्रूटनी प्रेक्षक […]

संवाददाता, साहिबगंजजिले के तीनों विधानसभा सीटों पर स्क्रूटनी के बाद 36 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं. मिली जानकारी के अनुसार राजमहल से 13, बोरियो से 13 व बरहेट से भी 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. तीनों विस से 1-1 कुल तीन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. बरहेट विस का स्क्रूटनी प्रेक्षक दिलीप बोर ठाकुर व एसी सह निर्वाची पदाधिकारी निरंजन कुमार एवं कई प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि की उपस्थिति में 13 प्रत्याशियों का कई सेटों में दिये गये प्रमाण पत्रों की जांच की गयी. जांच के क्रम में निर्दलीय प्रत्याशी सुनील मुर्मू का प्रमाण पत्र में अभ्यर्थी व उनके प्रस्तावक की सूची वोटर लिस्ट के प्रमाण पत्र व अंकों से मिलान नहीं होने के कारण रद्द कर दिया गया. मौके पर झामुमो प्रत्याशी के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, भाजपा प्रत्याशी के प्रतिनिधि सुनील सिंह, नजरूल इस्लाम, सहित कई निर्दलीय प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे. रद्द होने के कारण बरहेट से अब 12 प्रत्याशी मैदान में रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बोरियो विस क्षेत्र में प्रेक्षक हरदीप सिंह व सदर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव की उपस्थिति में स्क्रूटनी की गयी. जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी स्टेला हांसदा ने दो सेटों में नामांकन दाखिल किया था. जिसमें दो सेटों में 10-10 प्रस्तावक के स्थान पर 9-9 प्रस्तावक का ही हस्ताक्षर व नाम है. जिनके कारण रद्द किया गया. मौके पर भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी, झाविमो प्रत्याशी सूर्यनारायण हांसदा, कांग्रेस प्रत्याशी मंजू हेंब्रम के अलावे कई निर्दलीय प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे.—————————–फोटों नं 4 एसबीजी 2,3 हैं.कैप्सन: गुरुवार को प्रेक्षक व एसी बरहेट विस के प्रत्याशी के पत्रों का स्क्रूटनी करते हुए.प्रेक्षक व एसडीओ बोरियो विस के प्रत्याशी के पत्रों का स्क्रूटनी करते हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें