उधवा : राधानगर थाना में बुधवार को विभिन्न मामलों को लेकर कुल 31 प्राथमिकी दर्ज की गई है. विभिन्न मामले में जहां लिखित शिकायत पर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज किया गया है वही न्यायालय के निर्देश पर 30 पीसीआर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज किया गया.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में दर्ज 171 पीसीआर मामले लंबित है. जिसको लेकर न्यायालय के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन युद्ध स्तर पर लंबित पीसीआर केस को दर्ज कर मामले की निबटारा करने में लगी हुई है.
जिसके तहत अलग-अलग तिथि पर मार-पीट कर जख्मी करना, रुपया छिनना, लज्ज भंग करना, बलात्कार करने का प्रयास, एक जूट होकर मार-पीट करने सहित कई मामले में अब तक 54 पीसीआर केस दर्ज हो चुका है.