कोटालपोखर : बरहरवा प्रखंड स्थित छोटा चांदपुर गांव में झारखंड महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा बीपीएल लाभुकों को अनाज कम दिये जाने को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया. जानकारी के अनुसार, झारखंड महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा बीपीएल लाभुकों को 70 किलो चावल देना था, लेकिन 60 किलो चावल दिया जा रहा था.
10 किलो नमक की जगह सात किलो दिया जा रहा था. पांच लीटर केरोसिन की जगह तीन लीटर केरोसिन तेल दिया जा रहा था. समूह द्वारा वितरण सामग्री में धांधली को देखते हुए लाभुक शमीम अख्तर, कमाल शेख, अजमासुर शेख, मो खलील, जमील शेख, मो रफिक, एकरामूल शेख आदि ने विरोध किया तथा राशन सामग्री लेने से इनकार कर दिया.
लाभुकों ने बताया कि इससे पूर्व इस समूह द्वारा कई बाद अनाज की कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया था, लेकिन समूह के सदस्यों द्वारा पंचायती में माफी मांगने पर उन्हें छोड़ दिया गया था. साथ ही लाभुकों ने अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल से उक्त समूह के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की.