प्रतिनिधि, साहिबगंजविधानसभा चुनाव 2014 में टेंट शमियाना व अन्य सामानों की निविदा में भारी अनियमितता होने की बात सामने आयी है. पटना के ठेकेदार इकबाल खान ने मनमाने ढ़ंग से अनाधिकृत रूप से देेवघर के ठेकेदार को निविदा देने का आरोप जिला प्रशासन पर लगाया है. इस मामले को लेकर न्यू भारतीय शामियाना टेट कांट्रेक्टर के इकबाल खान से केंद्रीय निर्वाचन आयोग को इसकी शिकायत की है. हालांकि जिला प्रशासन इससे साफ इनकार कर रही है. श्री खान ने बताया विस चुनाव को लेकर टेंट, शामियाना, जेनरेटर, कुरसी व अन्य सामानों की निविदा फॉर्म बीते 16 नवंबर को कराया गया था. निविदा फार्म ड्राफ्ट के साथ जमा कराया. क्रय समिति ने ड्राफ्ट के साथ निविदा फार्म को स्वीकार कर लिया गया. निविदा खुलने की निर्धारित तारीख 18 नवंबर को सभी संवेदकों को बुलाया गया. लेकिन 18 नवंबर को क्रय समिति के सामने उपस्थित होने पर अपर समाहर्ता निरंजन कुमार ने उन्हें उनके निविदा रद्द होने की बात कहकर कार्यालय से बाहर निकाल दिया. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा 80 प्रतिशत कम दर पर निविदा भरी गयी थी. इसके बावजूद उनका निविदा रद्द कर दिया गया. जो नियमाकुल गलत है. इधर, निरंजन कुमार ने बताया कि उनका निविदा ड्राफ्ट नहीं होने पर रद्द किया गया है. उनके द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है.——————————–फोटो नंबर19एसबीजी 1 हैकैप्सन:- ठेकेदार इकबाल खान.
BREAKING NEWS
चुनाव की निविदा में गड़बड़ी की शिकायत
प्रतिनिधि, साहिबगंजविधानसभा चुनाव 2014 में टेंट शमियाना व अन्य सामानों की निविदा में भारी अनियमितता होने की बात सामने आयी है. पटना के ठेकेदार इकबाल खान ने मनमाने ढ़ंग से अनाधिकृत रूप से देेवघर के ठेकेदार को निविदा देने का आरोप जिला प्रशासन पर लगाया है. इस मामले को लेकर न्यू भारतीय शामियाना टेट कांट्रेक्टर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement