21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगर मैं विधायक होता ::::::: बुनियादी व्यवस्था को बनायेंगे मजबूत : बबली कुमार

झारखंड में विस चुनाव को लेकर राजनीति उफान पर है. नेता टिकट पाने के लिए पार्टी की कटिबद्धता को तार-तार करने से परहेज नहीं कर रहे. वहीं जिन्हें प्रतिष्ठित पार्टी से टिकट नहीं मिल रहा वे निर्दलीय चुनाव लड़ने को बेताब हैं. एक बात तो तय है कि हर कोई जीतने के लिए लोक-लुभावन वादे […]

झारखंड में विस चुनाव को लेकर राजनीति उफान पर है. नेता टिकट पाने के लिए पार्टी की कटिबद्धता को तार-तार करने से परहेज नहीं कर रहे. वहीं जिन्हें प्रतिष्ठित पार्टी से टिकट नहीं मिल रहा वे निर्दलीय चुनाव लड़ने को बेताब हैं. एक बात तो तय है कि हर कोई जीतने के लिए लोक-लुभावन वादे जरूर कर रहे मगर चुनाव जीतने के बाद कितना अमल किया जाता है. ये आप भी जानते हैं और हम भी. इसी कड़ी में आज हम एक आम आदमी से जानेंगे कि अगर वे विधायक होते तो अपने क्षेत्र के विकास के लिए क्या करते. जिला मुख्यालय के गुुल्ली भट्ठा राजेश्वरी सिनेमा हॉल के निकट चाय की दुकान चलाने वाले 35 वर्षीय बबली कुमार का क्या कहना है आइये जानते हैं.फोटों नं 16 एसबीजी 1 हैं.कैप्सन: चाय विक्रेता बबलीसंवाददाता, साहिबगंजअगर मैं विधायक बन गया तो सबसे पहले राज्य की बिगड़ी व्यवस्था का सुधार करेंगे. शहर की नाली, सड़क, शिक्षा और चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए काम करेंगे. इसके अलावा आने वाले सरकारी फंड का सही और पारदर्शी तरीके से इस्तेमाल कर आम जनों को लाभ पहुंचायेंगे. वहीं गरीबों के हित के लिए रोजगार सृजन का प्रयास करेंगे. जिससे युवाओं को काम के लिए राज्य के बाहर न जाना पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें