बरहेट : हूल दिवस पर अमर शहीद सिदो कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह में सोमवार को दिन भी दिग्गजों का आना जाना लगा रहा. झारखंड सरकार की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें सीएम हेमंत सोरेन, पूर्व सीएम शिबू सोरेन, मंत्री लोबीन हेंब्रम, सांसद विजय हांसदा मुख्य रूप से मौजूद थे. यहां नेताओं ने लाभुकों के बीच 75 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण किया.
कुछ को सीधी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिया तो कुछ लोगो को प्रधानी पट्टा, वनाधिकार पट्टा वितरण किया गया. मौके पर चार योजनाओं का शिलान्यास किया गया और 31 योजनाओं का ऑन लाइन उदघाटन किया गया. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग भी जुटे थे. उधर 26 जनवरी के परेड में भाग लेने वाले एनएसएस के समन्वयक सहित दो लोगों को पुरस्कृत भी किया गया.
एक बाद एक नेता पहुंचे भोगनाडीह
सोमवार को भोगनाडीह का नजारा बेहद दिलचस्प था. एक के बाद एक नेताओं का जमावड़ा यहां लगता रहा. किसी ने अपनी राजनीतिक भूमिका अदा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे थे. सबका मकसद हूल दिवस के बहाने अमर शहीद की जन्मस्थली पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की थी. नजारा तो यह था कि एक दिग्गज द्वारा माल्यार्पण कर जाते ही दूसरे आ धमकते थे. एक दूसरे की आलोचना करने वाले नेता एक ही जमीन पर अपने समर्थकों के साथ जमे दिखे.