साहिबगंज : जिला सदर अस्पताल में एक जून से एंटी रैबीज सूई सूई खत्म हो गया है जिस कारण मरीज बाहर से सूई लेने को विवश है.
लालबथानी निवासी भूदेव मंडल व कुलीपाड़ा निवासी रिजवान ने बताया कि पिछले दो दिनों से एंटी रैबीज सूई के लिए भटकना पड़ रहा है. हमलोग गरीब परिवार से है. बाजारों में एंटी रैबीज सूई की कीमत काफी अधिक है. इस बाबत डीएस डॉ एन सांगा ने बताया कि एक जून को एंटी रैबीज सूई खत्म हो गयी है. जिसकी सूचना विभाग को दी गयी है. शीघ्र ही सूई आ जायेगी.