साहिबगंज : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का 20वां जोनल द्विवार्षिक अधिवेशन रेलवे रिक्रेशन क्लब साउथ कॉलोनी में मंगलवार को होगा. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ मालदा डिविजन के केके तिवारी ने बताया कि वासुदेव साह मंच के द्वारा इस अधिवेशन में सेंट्रल जोन के कई बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाॅफ एसोसिएशन के केंद्रीय महासचिव एमएन प्रसाद, केंद्रीय कमेटी के राउत, एसपी सिंह, अवधेश कुमार, आरआर भगत इस अधिवेशन में शामिल होंगे. श्री तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन व शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी.
साथ ही बताया कि इस्टर्न रेलवे जोन हावड़ा, आसनसोल, सियालदह व मालदा के सदस्यों का प्रमंडलीय कमेटी के लिए चुनाव भी कराया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में मालदा मंडल के सचिव मणि भूषण, साहिबगंज शाखा अध्यक्ष एन चौधरी, शाखा सचिव हरेंद्र कुमार, एसके यादव, पीआर भारती, नितिन कुमार, एसएस साहू, आरएएस शास्त्री संतोष कुमार, एसएसपी गुप्ता, यूके मोदी सहित कई सदस्य तैयारी में जुटे हुए हैं.