साहिबगंज : जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के बड़ा पंचगढ़ में गुरुवार की सुबह धान के खेत से एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव की शिनाख्त की. सकिता पासवान (45) की गला रेत कर हत्या की गयी थी. वारदात की सूचना मिलते ही एसडीपीओ नवल शर्मा, जिरवाबाडी ओपी प्रभारी रामानुंज वर्मा ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.
BREAKING NEWS
साहिबगंज में घर से बुला कर गला रेत कर मार डाला
साहिबगंज : जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के बड़ा पंचगढ़ में गुरुवार की सुबह धान के खेत से एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव की शिनाख्त की. सकिता पासवान (45) की गला रेत कर हत्या की गयी थी. वारदात की सूचना मिलते […]
घर से बुलानेवाले की पहचान नहीं : मृतक के भाई भरत पासवान ने बताया कि बुधवार की रात लगभग 10 बजे एक व्यक्ति सकिता को बुलाने आया था. इसके बाद सुबह उसकी लाश मिलने की सूचना मिली. मृतक की पत्नी चुन्नू देवी, पुत्री अनिता कुमारी, पुत्र अमित पासवान, सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. एसडीपीओ नवल शर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. जल्द ही हत्यारों को पुलिस दबोच लेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement