साहिबगंज : मालदा रेल मंडल के साहिबगंज रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर स्थित पूर्वी रेलवे फाटक के समीप गुरुवार सुबह 7:40 बजे जीआरपी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति का सिर कटा शव बरामद किया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया.
जीआरपी थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पायी. शव की फोटोग्राफी करवाकर हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस जीआरपी थाना यूडी कांड संख्या 08/04 दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गया.