21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा से छेड़खानी मामले में केस दर्ज, शिक्षक को जेल

मंडरो : छात्रा के साथ बुधवार को हुए छेड़छाड़ को लेकर उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव व विद्यालय को क्षति पहुंचाने के मामले में मिर्जाचौंकी थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्रा के बयान पर कांड संख्या 54/18 दर्ज किया गया है. 10 से 15 नामजद व 150 से 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की […]

मंडरो : छात्रा के साथ बुधवार को हुए छेड़छाड़ को लेकर उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव व विद्यालय को क्षति पहुंचाने के मामले में मिर्जाचौंकी थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्रा के बयान पर कांड संख्या 54/18 दर्ज किया गया है. 10 से 15 नामजद व 150 से 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा व तोड़फोड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सभी नामजद अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

मालूम हो कि बुधवार को एक कंप्यूटर शिक्षक सुजीत दास द्वारा छात्रा के साथ छेडछाड मामले को आसपास के ग्रामीण उग्र होते हुये आरोपी शिक्षक को सामने लाने को लेकर विद्यालय में तोड़फोड़ करते पुलिस के साथ उलझ गया. अंतत: पलिस को लाठी चार्ज करते भीड़ को नियंत्रण करना पड़ा.

आरोपित शिक्षक निलंबित
मिर्जाचौकी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में छात्रा के साथ छेड़छाड़ मामले में पीड़ित छात्रा के बयान पर मिर्जाचौंकी थाना में कांड संख्या 53/18 के धारा 354ए/आइपीसी व आठ पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपित शिक्षक सुजीत दास पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शिक्षक को गुरुवार को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया. इधर, डीएसइ जयगोविंद सिंह ने शिक्षक को निलंबित करते उनका मुख्यालय डीएसइ कार्यालय बनाया है. इधर, आरोपित शिक्षक सुजीत दास ने किहा कि साजिश के तहत फंसाया गया है. क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने भी मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें