शिष्टमंडल ने राज्यपाल के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा
Advertisement
विरोध. संघ के बैनर तले 72 घंटे का उपवास शुरू, वक्ताओं ने कहा
शिष्टमंडल ने राज्यपाल के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा राज्य सरकार से केंद्र को आग्रह भेजने की मांग विधायक आलमगीर भी विधानसभा में उठा चुके हैं मामला साहिबगंज : समाहरणालय निकट सोमवार को झारखंड राज्य निषाद संघ के बैनर तले 5 सूत्री मांगो को लेकर 72 घंटे का अनशन शुरू हुआ. धरना को संबोधित करते […]
राज्य सरकार से केंद्र को आग्रह भेजने की मांग
विधायक आलमगीर भी विधानसभा में उठा चुके हैं मामला
साहिबगंज : समाहरणालय निकट सोमवार को झारखंड राज्य निषाद संघ के बैनर तले 5 सूत्री मांगो को लेकर 72 घंटे का अनशन शुरू हुआ. धरना को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार चौधरी ने कहा कि झारखंड राज्य में निषादों यथा केवट, मल्लाह, बिंद, वणपर गोढी तियर, चांय, कैबति, नुनिया, बेलदार, घीवर, मुडियारी को अनुसूचित जाति में शामिल करने को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. ज्ञात हो कि पूर्व में भी राजमहल अनुमंडल मुख्यालय के समक्ष अनशन किया गया था. जिसके बाद विधानसभा में विधायक आलमगीर आलम ने विषय उठाया था. समाजसेवी सह जल पुरुष सिधेश्वर मंडल ने कहा कि
सरकार के उत्तर प्रतिवेदन के आलोक में झारखंड राज्य निषाद संघ द्वारा महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जा चुका है. राज्य सरकार के स्तर से निषादों को अनुसूचित जाति में शामिल करने को लेकर केन्द्र को अनुशंसा करने का आग्रह किया गया. अवसर पर अरुण चंद्र मंडल, बच्चू मंडल, मधु मंडल, पंकज कुमार मंडल, श्रीनाथ मंडल, निरेन मंडल, भागवत मंडल, समाजसेवी सिधेश्वर मंडल, दिलीप चौधरी, मुटन दास महाराज, नागधारी, सागर चौधरी, नंदकिशोर मंडल, सत्यनारायण सिंह, रघुवंश चौधरी, झानो मोसोमात, अनुसूईया मोसोमात, बासुदेव चौधरी, झकसु सिंह, भागरथी, सरिता देवी, हीरा देवी, लुखडी देवी, मो झालो, सुमित्रा देवी, माया देवी, नंदकिशोर चौधरी, सुग्रिबर, राजेश चौधरी, रामपुलिस चौधरी, जोधन चौधरी, शिवा चौधरी, सुधीर मंडल, रामाधार, राजेन्द्र चौधरी, बाबा मोहन चौधरी, राम चौधरी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. देर शाम एक शिष्टमंडल राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन डीसी को सौंपा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement