मंडरो : साहिबगंज पुलिस कप्तान एचपी जनार्दनन के द्वारा मिर्जाचौकी थाना में शुक्रवार को संध्या 4:30 बजे पहुंच कर मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के बुद्धिजीवियों के साथ सुरक्षा को लेकर बैठक की गयी. जिसमें उपस्थित सभी बुद्धिजीवियों से परिचय प्राप्त किया. उन्होंने बैठक में थाना क्षेत्र के सभी बैंक एवं बाजार की सुरक्षा पर चर्चा करते हुए बैंक मैनेजर एवं उपस्थित लोगों से बेहतर सुरक्षा कैसे हो इस पर बातों का आदान-प्रदान किया.
उन्होंने बैंक प्रबंधकों को नसीहत देते हुए कहा कि बैंक में सीसीटीवी कैमरा के साथ बैंक में अलार्म लगाया जाये ताकि रात में अगर किसी प्रकार की अपराधी हरकत करे तो आसपास के लोग अलार्म बजने के बाद जान जायें कि बैंक में कोई गड़बड़ी हो रही है. वहीं उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि आपलोगों को जागरूक होना होगा. सिर्फ पुलिस पर निर्भर नहीं रहे. पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए आपकी सेवा में तैनात रहती है. आपलोग पुलिस को मदद करें,
पुलिस आपके साथ है. एसपी ने लोगों से कहा कि आपलोग जनसहयोग कमेटी का गठन कर ले ताकि सूचना का आदान-प्रदान हो सके. वही उन्होंने कहा कि आपके घर में कोई नया भाड़ेदार आकर रहता है तो उसका पूरा बायोडाटा लेकर थाना को सूचना दे. पुलिस और पब्लिक में अन्योन्याश्रय संबंध होगा तो आपको बेहतर सुरक्षा दी जायेगी. वही उन्होंने ग्रामीणों को सलाह दी कि हमारी पुलिस तो रात्रि गश्ती करती है कि आपलोग दो चार युवकों को रात्रि वॉलेंटियर बहाल करे ताकि वह रात में एक माहौल बनाये जिससे अपराधी अपराध करने में डरे. इस पर उपस्थित लोगों ने एसपी की सलाह को हर संभव पूरा करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर स्टेट बैंक मिर्जाचौकी के मैनेजर कल्याण श्रीवास्तव, भगैया बैंक के पदाधिकारी अशोक सिंह, ताराकांत ठाकुर, बद्री भगत, अरुण सिंह, सुनील सिंह, लक्ष्मण सिंह, राम जी यादव, विनोद जायसवाल, संतोष सिन्हा, रामानंद सिंह, रविशंकर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष पप्पू साह, शंभू जायसवाल, राजेश जायसवाल, संजय मिश्रा, कन्हाई यादव, मिर्जाचौकी थाना के एसआइ उपेंद्र सिंह, एएसआइ संतोष सिंह, अनिल सिंह, कृष्ण मुरारी, दिलबाग सिंह सहित थाना के सभी पुलिस बल मौजूद थे.