पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू
Advertisement
आतुर शेख बांग्लादेशी या भारतीय, जांच के बाद होगा स्पष्ट
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू उधवा : झारखंड व पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र का गंगबरार इलाका हमेशा से ही संदिग्ध रहा है. यह इलाका अफीम की खेती से लेकर बांग्लादेशी घुसपैठ, जाली नोट व मवेशी तस्करी जैसे धंधे के लिए जाना जाता है. चोरी की बाइक भी इसी रास्ते […]
उधवा : झारखंड व पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र का गंगबरार इलाका हमेशा से ही संदिग्ध रहा है. यह इलाका अफीम की खेती से लेकर बांग्लादेशी घुसपैठ, जाली नोट व मवेशी तस्करी जैसे धंधे के लिए जाना जाता है. चोरी की बाइक भी इसी रास्ते बांग्ला देश पहुंचती है. सोना चोर व शटर कटवा गिरोह के लिए यह सेफ जोन माना जाता है. हाल ही में राधानगर थाना क्षेत्र के प्राणपुर के नुरुद्दीन टोला में कथित बांग्लादेशी को भारतीय नागरिकता दिलाने का मामला प्रकाश में आया है. नुरुद्दीन टोला गांव के रियासुद्दीन शेख के आवेदन पर साहिबगंज एसपी के हस्तक्षेप से राधानगर थाना में 13 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.
निवर्तमान प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा 26 मार्च 2018 को प्रखंड कार्यालय को सौंपी गयी जांच रिपोर्ट में कथित बांग्लादेशी नागरिक को अस्पष्ट रूप से भारतीय नागरिक बताया गया है. हालांकि जांच रिपोर्ट में शिकायतकर्ता का नाम तोजबुल शेख बताया गया है. बता दें कि शिकायतकर्ता रियासुद्दीन शेख को जब लगा कि कार्रवाई सही दिशा में नहीं हो रही है, तब उसने जिले के पुलिस कप्तान से कार्रवाई की मांग की. इसके बाद जब एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया तो फिर जांच शुरू हो गयी है.
26 जनवरी को प्रखंड कार्यालय में मिला था आवेदन
प्राणपुर के तोफाजुल टोला निवासी तोजबुल शेख के नाम 26 जनवरी 2018 को प्रखंड कार्यालय को एक आवेदन मिला. आवेदन के आधार पर बीडीओ अविनाश पूर्णेंदु ने जीपीएस अभय कुमार गुप्ता व सहायक अभियंता प्रमोद कुमार को जांच के आदेश दिया. 26 मार्च को जांच रिपोर्ट सौंपी गयी. जिसमें उल्लेख किया गया कि जांच में शिकायतकर्ता फर्जी पाया गया. शिकायतकर्ता तोजबुल शेख पिछले डेढ़ माह से मुंबई में है. उनसे संपर्क करने पर उन्होंने मौखिक या लिखित किसी भी प्रकार की शिकायत किये जाने से इंकार किया.
जांच में पाया गया कि कथित बांग्लादेशी आतुर शेख लगभग 22 वर्ष पूर्व दक्षिण बेगमगंज से आकर रह रहा है. वर्तमान में वह मुंबई में है. झोपड़ीनुमा घर में उसकी पत्नी रह रही है. 2004 का बेगमगंज का मतदाता पहचान पत्र है. नया राशन व आधार कार्ड भी है. मुखिया का विरोधी फर्जी नाम से आवेदन देकर मुखिया व उनके बेटे को फंसाना चाह रहा है.
मुखिया व बीएलओ सहित 13 पर एफआइआर
अवैध कारोबार करने व अशांति फैलाने के उद्देश्य से एक गिरोह द्वारा बांग्लादेशी नागरिक को अपना बेटा बता कर मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने को लेकर 26 अप्रैल को रियासुद्दीन शेख ने एसपी से लिखित शिकायत की थी. कहा गया था कि बांग्लादेशी आतुर शेख को भारतीय नागरिकता दिलाने में स्थानीय 11 लोगों सहित बीएलओ का महत्वपूर्ण योगदान है. दिये गये आवेदन के साथ साक्ष्य के रूप में वर्ष 2006 व हाल में प्रकाशित मतदाता सूची की छाया प्रति संलग्न की गयी है.
एसपी के निर्देश पर राधानगर थाना पुुलिस ने रियासुद्दीन के बयान पर आतुर शेख, बीएलओ फिरोज शेख, अब्दुल माजीद, मुखिया बदसु शेख, शाहजहां शेख, जमाल शेख, हनीफ शेख, मंजूर आलम, मंसूर शेख, नरूद्दीन शेख, अनवर हुसैन, सादेक शेख व पिंटू शेख के विरुद्ध थाना कांड सं0 44/18 में धारा 467, 468, 471, 420, 120(बी) भादवि व 14/14 (ए) विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
जांच रिपोर्ट पर उठ रहे कई सवाल
निवर्तमान प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा कार्यालय को साैंपी गयी जांच रिपोर्ट में लिखा है कि अब्दुल माजीद मुखिया बदसु शेख के चाचा हैं. आतुर शेख अब्दुल माजीद का पुत्र है. ये भी लिखा है कि आतुर शेख 22 वर्ष पूर्व दक्षिण बेगमगंज का बताकर मुखिया के खेत में काम करता था. यहां सवाल है कि क्या 22 वर्ष पूर्व आतुर शेख अब्दुल माजीद का पुत्र नहीं था? यदि उस वक्त आतुर शेख मुखिया का चचेरा भाई था तो फिर दक्षिण बेगमगंज में कहां रहता था. यदि बेगमगंज में रहता भी था तो बदसु शेख व आतुर शेख दोनों एक दूसरे से अनजान की तरह क्यों मिले? बहरहाल पुलिस की जांच पूरी होने के बाद मामला स्पष्ट होगा.
शिकायतकर्ता को मिल रही धमकी
कथित बांग्लादेशी नागरिकता का अवैध रूप से मतदाता पहचान पत्र बनाकर भारतीय नागरिकता दिलाने के मामले में शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी मिल रही है. शिकायतकर्ता प्राणपुर के नुरुद्दीन टोला निवासी रियासुद्दीन शेख ने साहिबगंज एसपी को आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement